"अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो, तो सारी क़ायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं।"
"जो आप चाहते है,उसकी और क़दम बढ़ाये। ओर जो आप चाहते है उसके बारे में पूरी दुनिया को जान लेने दो।"
"आपकी प्रबल सोच हकिकत बनने का कोई ना कोई रास्ता निकाल लेती है।"
"हम जो कुछ भी है,आज तक हमारी सोच की वजह से ही है।"
3 Stape of Law of Attention:-
Some Questions about Low Attraction:-
1. What is Low of Attraction?
"हम वो है जो हमारी सोच ने बनाया"
Low of Attraction का मतलब होता है कि जैसा हम सोच रहे वैसा हमारे साथ होना।जैसे की कोई इंसान Success के बारे में सोचता है तो उसे Success ही दिखाई देगी और वो एक दिन Success full व्यक्ति बन जायेगा।Low of Attraction को पाने के लिए दृृढ़ संंकल्प,विश्वास और सकारात्मक विचार दृढ़ निश्चय के लिए काम करना चाहिए। आपके अंंदर अनंत इच्छा शक्ति जाग्रत होगी तभी आप किसी भी लक्ष्य को पा सकते हैं।
2. Scientific Reason?
आकर्षण का सिद्धांत एक ऐसा सिद्धान्त है, जो एक समान वस्तु को अपनी और आकर्षित करता हैं। यह किसी के बस में नहीं होता हैं। कोई चाहेेेे या ना चाहे यह हर किसी पर काम करता हैैं। जैसे:-
1.पृथ्वी का घूमना
2.हवाओं का चलना
3.सुर्य का निरन्तर रोशनी देना
4.गुरुत्वाकर्षण का सिद्धान्त
5.ऋतु का बदलते रहना
ये किसी के चाहने या ना चाहने पर Depend नहीं करता ।जबकि यह आपके Life में निरन्तर प्रभाव डालता रहता है।इसके 2 पहलू है:-
1.Positive Energy:-हर्ष, प्रेम, उत्साह, प्रचुरता, गौरव, आराम, आत्मविश्वास, स्नेह।
2.Negative Energy:- निराशा, अकेलापन, कमी, उदासी, उलझपन, तनाव, उत्साह, दुःख।
Example by Story:-
एक बार एक केदी को अदालत ने किसी जुर्म के लिए फाशी की बजाय अजीब सी सजा सुनाई की इस इंसान को जहरिले सांप से कटवाया जाए।जब उस इंसान को सजा का टाइम आया उसकी आखोंं पर पट्टी बाँधी गई और उससे बोला गया कि अब सांप से कटवाया जाएगा।वो इंसान अंदर से बहुत डर गया था कि अब सांप काटते ही वो मर जाएगा।तभी किसी ने उसके पैरों में कुछ डंक लगा।कैदी को लगा कि सांप ने उसे कट लिया और वो जोर-ज़ोर से चिल्लने लगा ओर कुछ देर में वो मर गया।जो कैदी मरा था उसको सांप ने नहीं काटा था जबकि उसको पिन चुबोया गया था यानि यहाँ भी Law of Attraction का सिद्धांत काम कर रहा था।
3. Personal Experience?
Words-Thoughts-Feeling
कभी भी 👉🏻 ना,नहीं,मत करना:-
जैसे कहीं लिखा होता है की यहाँ Allow नहीं है, लेकिन फिर भी लोग उस काम को करते है।क्योंकी उनको उस शब्द को देख़ते ही ध्यान आया कि करना चाहिए या नहीं मान लो वो शब्द नहीं लिखा होता तो उस व्यक्ति के माइंड में नहीं आता कि करना है या नहीं।
मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा हैं?
कभी-कभी हमारे साथ ऐसी चीजेंं होने लगती जिसको देख के हमें लगता है कि ये सब मेरे साथ ही क्यों हो रहा है।क्योंकि वहाँ भी Law of Attraction का सिद्धांत काम करता है।
1.जैसे की कोई व्यक्ति कहीं जा रहा है और रस्ते में बिल्ली ने रास्ता काट दिया मान लो वो नहीं रुका तो उसके माइंड में ये चलता ही रहेगा कि मेरे साथ गलत होने वाला है और Law of Attraction उसके ऊपर काम करने लग जाता है और उसके साथ गलत हो ही जाता है।
2.जैसे कि कोई व्यक्ति सुबह पहले उठते ही उसका किसी के साथ झगड़ा हो जाता है तो उसका पूरे दिन ही किसी भी काम में दिमाग नहीं लगेगा।उसका व्यवहार पूरे दिन चिढ़ - चिड़चिपन रहेगा।
3.मान लो किसी व्यक्ति से हम कभी नहीं मिले और हमें किसी ने उसके बारे में ये बोला है कि वो इंसान बहुत खराब, गुस्सेला, Extra दिमाग वाला या और कुछ भी बुरी या अच्छी आदत तो हम उस इंसान से मिलेंगे तो उसकी बातों से हमें वैसा ही Feal होगा जैसा कि हमें बताया गया है।


Comments