रतन टाटा अब यहां लगा रहे हैं अपना पैसा! जानिए क्या है उनका नया प्लान

रतन टाटा अब यहां लगा रहे हैं अपना पैसा! जानिए क्या है उनका नया प्लान



रतन टाटा अब यहां लगा रहे हैं अपना पैसा!

टाटा सन्स के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंनेओला के इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में पैसा लगाया है.









टाटा सन्स के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंनेओला के इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में पैसा लगाया है. ओला की ओर से जारी जानकारी में निवेश की रकम का खुलासा नहीं हुआ है. रतन टाटा ओला की पेरेंट कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजी के शुरुआती निवेशकों में भी शामिल हैं. आपको बता दें कि रतन टाटा के निवेश से पहले ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पहले राउंड में 400 करोड़ रुपए का निवेश जुटा चुकी है. इसके इन्वेस्टर्स में टाइगर ग्लोबल और मेट्रिक्स इंडिया भी शामिल हैं.








ओला के को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा है कि ओला को आगे बढ़ाने में रतन टाटा प्रेरणा स्त्रोत और निजी तौर पर अनुभवी सलाहकार रहे हैं. सतत परिवहन आसान बनाने के मिशन में बतौर निवेशक और सलाहकार रतन टाटा के ओला इलेक्ट्रिक के बोर्ड में शामिल होने पर मैं बेहद उत्साहित हूं. 





रतन टाटा ने कहा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल ईको-सिस्टम तेजी से विकास कर रहा है. मुझे भरोसा है कि इसकी ग्रोथ और डेवलपमेंट में ओला इलेक्ट्रिक की अहम भूमिका होगी. मैंने भाविश अग्रवाल के नजरिए की हमेशा तारीफ की है और मुझे यकीन है कि नए कारोबारी क्षेत्र में निवेश का कदम अहम साबित होगा.



कंपनी ने पिछले साल मिशन इलेक्ट्रिक का ऐलान किया था. इसका मकसद 2021 तक 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहन तैयार करना है. कंपनी चार्जिंग सॉल्यूसंश, बैटरी स्वैपिंग स्टेशन और टू-थी-फोर व्हीलर सेगमेंट में वाहन तैयार करने पर काम कर रही है.





Comments

Popular Posts

INTERNACIA BEST LEADER ROHIT LAGWAL BIOGRAPHY

Success Story Mq nikhil Kumar.

Motivation Thoughts

TOP 10 INNOVATIONS IN JANUARY 2021

Future of Network Marketing in India-

भारत में डायरेक्ट सेलिंग का भविष्य – Bharat Me Direct Selling Ka Bhavishy (Hindi)

सोशल मीडिया से भी कर सकते हैं एक्स्ट्रा कमाई! ये प्लेटफॉर्म करेंगे आपकी मदद

Tips for Leadership Skill

अपनी सोच को बदलो